व्यवसायी से रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह: थाना क्षेत्र के पुनासी पंचायत स्थित बरवा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा ईंट व्यवसायी सह उपमुखिया प्रदीप भोक्ता के घर पर पोस्टर चिपका कर 50 लाख रंगदारी मांगने के मामले में जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, उपमुखिया प्रदीप भोक्ता ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 2:08 AM
जसीडीह: थाना क्षेत्र के पुनासी पंचायत स्थित बरवा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा ईंट व्यवसायी सह उपमुखिया प्रदीप भोक्ता के घर पर पोस्टर चिपका कर 50 लाख रंगदारी मांगने के मामले में जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, उपमुखिया प्रदीप भोक्ता ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह जब उनके परिवार वाले उठ कर घर के बाहर आये तो देखा कि घर के दरवाजे पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नाम से पोस्टर चिपका हुआ था.

जिसमें माओवादियों द्वारा 24 घंटे के अंदर 50 लाख रंगदारी पहुंचाने की बात कही गयी थी. साथ ही चिपकाये गये पोस्टर में धमकी देते हुए लिखा गया था कि माओवादी द्वारा तुमको पत्र दिया जाता है कि 24 घंटा के अंदर 50 लाख पहुंचा देना नहीं तो हम अपनी कानूनी कार्रवाई शुरू कर देंगे. मेरे कानून के खिलाफ गये तो सजा के लिए तैयार रहिये. साथ ही मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने को कहा गया था.


इस संबंध में पुलिस ने प्रदीप भोक्ता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 281/16 की धारा 387 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. ज्ञात हो कि इसके पहले भी माओवादियों द्वारा जसीडीह क्षेत्र के हरकट्टा, जेठूटांड, खोरीपानन, गाेन्दलीटांड़ के कई ईंट व्यवसायियों से माओवादी के नाम पर लेवी मांगा जा चुका है. लेवी की मांग को लेकर पूर्व में एक ईंट व्यवसायी का अपहरण भी किया कर लिया गया था. जिसे लेवी लेने के बाद छोड़ा गया था. वहीं कुछ माह पहले भी एक पेट्रोल पंप मालिक से दो लाख रंगदारी की मांग की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version