सदर अस्पताल में महिला की मौत, बवाल

देवघर: सदर अस्पताल के प्रसूति कक्ष में भरती मरीज कुंडा थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ निवासी बीरबल यादव की पत्नी मिली देवी (25) की गुरुवार शाम में मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार सुबह करीब नौ बजे मिली को प्रसूति कक्ष में भरती कराया था और उसने सीजर से एक बच्ची को जन्म दी थी. अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 2:08 AM
देवघर: सदर अस्पताल के प्रसूति कक्ष में भरती मरीज कुंडा थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ निवासी बीरबल यादव की पत्नी मिली देवी (25) की गुरुवार शाम में मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार सुबह करीब नौ बजे मिली को प्रसूति कक्ष में भरती कराया था और उसने सीजर से एक बच्ची को जन्म दी थी. अचानक शाम में उसकी हालत बिगड़ी और करीब सात बजे मौत हो गयी.

इसके बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने खून की कमी से उसकी मौत होने की बात कही. परिजनों का आरोप है कि मिली की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हुई. महिला डॉक्टर ने सुबह में सीजर कर बच्ची का जन्म कराया था, किंतु कभी उसके शरीर में रक्त की कमी होने की बात नहीं कही. अगर समय पर यह बात बताया होता तो वे लोग मरीज को बचाने के लिए खून का बंदोबस्त करते. अस्पताल की अव्यवस्था के कारण परिजन काफी आक्रोश में थे.

कक्ष में रखा फूल गमला सहित खिड़कियों के शीशे के साथ आक्रोशित परिजनों द्वारा तोड़-फोड़ की गयी. अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद गार्ड व स्टाफ द्वारा मना करने पर आक्रोशित परिजन उनलोगों से ही भिड़ जा रहे थे. मामले की सूचना अस्पताल द्वारा नगर थाना सहित अस्पताल दंडाधिकारी को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना गश्तीदल सहित पीसीआर वान-3 की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. बावजूद परिजन मानने को तैयार नहीं थे.

समाचार लिखे जाने तक स्थिति कुछ सामान्य हुई, लेकिन परिजन सुबह में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को घेरने की बात कह रहे थे. परिजनों ने मामले में दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version