विश्व बैंक की रैंकिंग में झारखंड श्रम मंत्रालय फिर अव्वल
देवघर: विश्व बैंक की रैंकिंग में झारखंड का श्रम मंत्रालय लगातार दूसरे वर्ष देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध में मंत्री राज पलिवार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में झारखंड सरकार का श्रम मंत्रालय हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रहा है. श्री पलिवार ने कहा कि झारखंड की […]
देवघर: विश्व बैंक की रैंकिंग में झारखंड का श्रम मंत्रालय लगातार दूसरे वर्ष देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध में मंत्री राज पलिवार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में झारखंड सरकार का श्रम मंत्रालय हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रहा है.
श्री पलिवार ने कहा कि झारखंड की जनता को इस सफलता का क्रेडिट जाता है, क्योंकि झारखंड के हर जिले के लोगों ने श्रम मंत्रालय के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग दिया है. खासकर मजदूर और युवा वर्ग कौशल विकास से जुड़ कर हुनरमंद बन रहे हैं. यही नहीं हुनर पाकर स्वरोजगार भी कर रहे हैं. सभी को हुनरमंद बनाने की दिशा में सरकार आइटीआइ की स्थापना कर रही है. अभी सीएम ने भी घोषणा कर दी है कि हर प्रखंड में आइटीआइ की स्थापना का लक्ष्य है.
उनकी इस सफलता पर जिले के भाजपा नेताओं ने बधाई दी है. भाजपा नेता संजय तिवारी ने कहा कि श्रम मंत्री श्री पलिवार की मेहनत व कुशल नेतृत्व में श्रम विभाग बेहतर काम कर रहा है. चाहे श्रमिकों को हक दिलाने की बात हो, बाल मजदूर उन्मूलन की बात हो, कौशल विकास की बात हो. सभी में अच्छा काम हो रहा है. मंत्री पलिवार ने राज्य के सभी जिले में जाकर कौशल विकास का कार्यक्रम चला रहे हैं. बधाई देने वालों में भाजपा नेता सुधांशु वर्णवाल, अधीर भैया, आशीष झा सहित कई नेता शामिल हैं.