लोक अदालत में 99 मामले निष्पादित

देवघर: जिला विधि सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्याय सदन देवघर में हुआ. इसमें सुलह के आधार पर कुल 99 मामलों का निष्पादन किया गया. बैंक संबंधी मामलों में पक्षकारों के बीच कुल 33.89 लाख रुपये पर समझौता तय हुआ. काफी संख्या में गांव से लोग आये थे व राजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 8:30 AM
देवघर: जिला विधि सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्याय सदन देवघर में हुआ. इसमें सुलह के आधार पर कुल 99 मामलों का निष्पादन किया गया. बैंक संबंधी मामलों में पक्षकारों के बीच कुल 33.89 लाख रुपये पर समझौता तय हुआ. काफी संख्या में गांव से लोग आये थे व राजी खुशी से समझौता कर अपने अपने पुराने मामलों, प्रीलिटीगेशन के मामलों तथा ऋण संबंधी मुकदमों का निष्पादन कराया. विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र के भी लोग शरीक हुए.

मामलों के निबटारे के लिए न्यायिक पदाधिकारी व डालसा से जुड़े पैनल लॉयर लगे थे. डालसा के सचिव सह सिविल जज सात प्रभात कुमार शर्मा मामलों की सुनवाई के दौरान बेंच में घुम घुमकर निर्देश दे रहे थे.

सुलह से मिलती है स्थायी शांति : पीडीजे
राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सज्जन कुमार दुबे ने कहा कि लड़ाई झगड़ा करने से सौहार्द बिगड़ता है. सुलह करने से स्थायी शांति आती है. सुलह का रास्ता अपनाएं व शांति से रहें.मुकदमों में खर्च न कर बच्चों को पढ़ायें.पीडीजे ने कहा कि हर माह राष्ट्रीय लोक अदालत लगती है, इसका लाभ लें. इस अवसर पर कई न्यायिक पदाधिकारी व एडवोकेट मौजूद थे.
जो मामले हुए निष्पादित
बैंक ऑफ बड़ौदा 20
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 18
यूनाईटेड बैंक 16
इलाहाबाद बैंक 10
पंजाब नेशनल बैंक 8
इंडियन ओबरसीज बैंक 5
सेंट्रल बैंक 1
वनांचल ग्रामीण बैंक 2
बिजली विभाग 2
एक्साइज विभाग 2
अन्य 16
कुल 99

Next Article

Exit mobile version