गोड्डा व देवघर में मोटर ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर का भी करेंगे शिलान्यास
देवघर. महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 26 दिसंबर को देवघर और गोड्डा में एक-एक ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने राष्ट्रपति से शिलान्यास का आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने पत्र में कहा है कि झारखंड में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की नितांत […]
देवघर. महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 26 दिसंबर को देवघर और गोड्डा में एक-एक ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने राष्ट्रपति से शिलान्यास का आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने पत्र में कहा है कि झारखंड में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की नितांत आवश्यकता है.
क्योंकि इस इलाके में खास तौर से संताल परगना में सड़क दुर्घटना में अधिकांश मौतें होती है. इसका एक मात्र कारण स्कील ड्राइवर की कमी है. सिर्फ संताल परगना की बात करें तो यहां के प्राय: सभी जिले में हर दिन एक से दो मौतें सड़क दुर्घटना में होती है.
इसलिए स्किल इंडिया के तहत आपके हाथों गोड्डा व देवघर में एक-एक ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना हो जाने से झारखंड के लोगों को लाभ मिलेगा. झारखंड को एक्सपर्ट ड्राइवर मिलेगा और आने वाले दिनों में दुर्घटना से मौत में कमी आयेगी. ज्ञात हो कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय मंत्री से देवघर और गोड्डा में ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की मांग की थी. उसी आलोक में मंत्रालय ने दोनों सेंटर की स्वीकृति दी.