13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में राष्ट्रपति के मेजबानी की तैयारी, शहर की मुख्य सड़कों के बीच बनेगा डिवाइडर

देवघर : 26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देवघर आगमन को लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहा व सड़कों का सौदर्यीकरण की तैयारी चल रही है. पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व भवन निर्माण प्रमंडल को तैयारियों की जिम्मेवारियां दी गयी है. नगर निगम से करीब 13 लाख की लागत से टावर चौक से राय कंपनी […]

देवघर : 26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देवघर आगमन को लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहा व सड़कों का सौदर्यीकरण की तैयारी चल रही है. पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व भवन निर्माण प्रमंडल को तैयारियों की जिम्मेवारियां दी गयी है. नगर निगम से करीब 13 लाख की लागत से टावर चौक से राय कंपनी मोड़ तक डिवाइडर बनाये जायेंगे. आरएल सर्राफ रोड भी नगर निगम से बनाया जायेगा.

नालियों को ढकी जायेगी. पुराने डिवाइडरों का रंग-रोगन किया जायेगा. पीडब्ल्यूडी से करीब 4.76 करोड़ रुपये की लागत से सत्संग चौक से बैजनाथपुर, देवघर-सारठ रोड से एरोड्राम तक, बैजनाथपुर से कोरियासा, सत्संगनगर भीरखीबाद रोड, साउथ बायपास रोड, केकेएन स्टेडियम रोड, टावर चौक से मंदिर मोड़, राय एंड कंपनी चौक से बीएमसी रोड कायालकल्प किया जायेगा. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए देवघर कॉलेज मैदान में एक अलग से वैकल्पिक हेलीपेड भी बनाया जायेगा. राष्ट्रपति जिस रुट से गुजरेंगे, उस रुट के सभी सड़क व नालियों की विशेष सफाई अभियान रात्रि में चलायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें