न्यायपूर्ण तरीके से अवैध संपत्ति रखने वालों पर हो कारवाई

सिर्फ व्यवसायियों को ही जांच के नाम पर टारगेट नहीं किया जाये ब्यूरोक्रेट्स, राजनीतिक दल, नेताओं, माफिया, रियल स्टेट एवं गोल्ड में निवेश करनेवाले बड़े सौदागर, अवैध सौदा एवं व्यापार व महाजनों पर भी समान रूप से कार्रवाई हो देवघर : होटल ज्योति के सभागार में संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यकारिणी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 9:16 AM

सिर्फ व्यवसायियों को ही जांच के नाम पर टारगेट नहीं किया जाये

ब्यूरोक्रेट्स, राजनीतिक दल, नेताओं, माफिया, रियल स्टेट एवं गोल्ड में निवेश करनेवाले बड़े सौदागर, अवैध सौदा एवं व्यापार व महाजनों पर भी समान रूप से कार्रवाई हो

देवघर : होटल ज्योति के सभागार में संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष बिनोद कुमार सुल्तानियां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बंदी के कदम की सराहना की गयी. केंद्र सरकार के इस कदम से देश के अंदर अघोषित व काला धन बाहर आयेगा. यही नहीं भ्रष्टाचार, नक्सली एवं आतंकी गतिविधियां, सूदखोरी एवं महाजनखोरी तथा कच्चे में अवैध व्यवसाय पर लगाम लगेगा. चेंबर ने निर्णय लिया है कि सरकार के इस साहसिक तथा ऐतिहासिक फैसले का स्वागत प्रधानमंत्री को अधिकृत पत्र भेज कर किया जायेगा. चेंबर यह मांग करेगी कि आगे और कालाधन न जमा हो, इसके लिए आवश्यक प्रावधान अभी से किया जाये.

सिर्फ व्यवसायी ही टारगेट न हो

चेंबर ने कहा है कि इस बड़े फैसले के बाद छापेमारी एवं जांच के नाम पर मात्र व्यवसायिक वर्ग को ही टारगेट नहीं किया जाये. कालाधन रखने वाले एक बड़े वर्ग जैसे ब्यूरोक्रेट्स, राजनीतिक दल एवं नेताओं, माफिया, रियल स्टेट एवं गोल्ड में निवेश करनेवाले बड़े सौदागर, अवैध सौदा एवं व्यापार, महाजनों पर भी समान रूप से जांच एवं कारवाई हो. सरकार समान रूप से अवैध संपत्ति रखने वालों पर कार्रवाई करे.

बड़े नोट के प्रचलन पर हो सरकारी नियंत्रण

चेंबर सुझाव के तौर पर सरकार से मांग करेगी कि भविष्य में बड़े नोटों के प्रचलन एवं सर्कुलेशन में पूर्ण सरकारी नियंत्रण की व्यवस्था की जाये ताकि पुन: कालांतर में देश को इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े. चेंबर ने इस परिदृश्य में सरकार को सहयोग करने की अपील की है. चेंबर ने लोगों से आग्रह किया है कि एटीएम में वांछित बदलाव व पर्याप्त नोट स्टॉक आने तक धैर्य रखें.

बैठक में महासचिव आलोक कुमाप मल्लिक, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार छावछरिया तथा कार्यकारी सदस्यगण बजरंग बथवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, अशोक मोदी, पंकज कुमार, पवन कुमार टमकोरिया तथा पंकज सुल्तानियां, सुधीर झा एवं कैलाश राजपाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version