profilePicture

स्टाफ के आधार कार्ड से दुकानदार बदल रहे नोट

देवघर: 500 व 1000 रुपये के नोट बंदी की घोषणा के बाद से बाजार के वैसे बड़े कारोबारियों, जो पक्का बिल पर कम तथा कच्चा बिल पर रोजाना हजारों की खरीद-बिक्री करते हैं. ऐसे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 9:12 AM
देवघर: 500 व 1000 रुपये के नोट बंदी की घोषणा के बाद से बाजार के वैसे बड़े कारोबारियों, जो पक्का बिल पर कम तथा कच्चा बिल पर रोजाना हजारों की खरीद-बिक्री करते हैं. ऐसे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे दुकानदारों में से कई के यहां आधे से एक दर्जन तक गरीब तबके के स्टाफ काम पर लगे हैं. कारोबारियों द्वारा धंधे को जारी रखने के लिए उन स्टाफों का ही सहारा लिया जा रहा है. बेचारे स्टाफों को मजबूरी में सेठ की बात माननी पड़ रही है. पेट के खातिर वे अपने मालिक के कहे अनुसार अपना आधार कार्ड का फोटो स्टेट थमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. शहर के ऐसे दर्जनों बड़े कारोबारी हैं जो स्टाफ की आइडी पर नोट की अदला-बदली कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version