बंद रहे बैंक, एटीएम में लगी रही कतार

देवघर : गुरुनानक जयंती के कारण देवघर में भी बैंक बंद रहे. नोटबंदी के बाद बैंकों में यह पहली बंदी हुई, जिसका खामियाजा आम उपभोक्ता को उठाना पड़ा. बैंक बंद रहने के कारण एटीएम काउंटरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम तक काउंटरों में पैसों की निकासी के लिए लाेग जुटे रहे. नोटबंदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 9:12 AM
देवघर : गुरुनानक जयंती के कारण देवघर में भी बैंक बंद रहे. नोटबंदी के बाद बैंकों में यह पहली बंदी हुई, जिसका खामियाजा आम उपभोक्ता को उठाना पड़ा. बैंक बंद रहने के कारण एटीएम काउंटरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम तक काउंटरों में पैसों की निकासी के लिए लाेग जुटे रहे. नोटबंदी के छह दिन बाद भी एसबीआइ मेन ब्रांच के शॉपी, सर्कुलर रोड स्थित एटीएम, आरमित्रा स्कूल के सामने एटीएम काउंटर समेत दूसरे कई अन्य बैंकों के एटीएम काउंटरों के बाहर रोज की तरह सोमवार को भी सुबह से लेकर शाम तक कार्ड धारियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. जो अपने खाते से पैसों की निकासी करते देखे गये. कार्डधारियों में युवतियों के साथ-साथ महिलाएं, पुरुष व बड़ी संख्या में युवक भी कतार में लगे हुए थे.
इनमें से अधिकांश लोग एक-डेढ़ घंंटे से अपनी बारी के इंतजार में दिखे. जो जल्द से जल्द पैसों की निकासी कर अपने घर को लौटना चाहते हैं. मगर काउंटर में लगी भीड़ उनकी समस्याअों को बढ़ा रही थी. इसमें कुछ लोग धैर्य भी खो रहे थे. शाम के वक्त कैश वैन से काउंटर में रिफिल करने का काम जारी रहा.
आरमित्रा के सामने हुआ नोकझोंक : देवघर. देर शाम आरमित्रा स्कूल मैदान के सामने जहां एटीएम कार्डधारियों की लंबी कतार में लगी हुई थी. वहीं जैंप पांच के कुछ रिक्रुट्स काउंटर में विशेष सुविधा पाने के लिए सुरक्षा में तैनात जिला बल के जवान से उलझ पड़े. जबकि एसबीइआइ टीम कैश वैन से पैसे निकालकर काउंटर में पैसे रिफिल कर रही थी. वहीं काउंटर पर पहले से महिलाअों व युवतियों के साथ आम लोगों की भीड़ मौजूद थी. जिला बल के जवान लोगों की भीड़ देख लाख समझाते रहे. मगर वे मानने को तैयार नहीं दिख रहे थे. अंतत: आम लोगों की पहल के बाद भला-बुरा कहते हुए वे लोग वहां से चले गये .