profilePicture

सम्मानित किये गये 165 स्टूडेंट्स

देवघर : जिला स्तर पर आयोजित ऑल झारखंड आइटी टैलेंट उड़ान प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के द्वितीय चरण में शामिल प्रतिभागियों को सोमवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर में डीसी अरवा राजकमल ने सम्मानित किया. समारोह में कुल 165 बच्चों को सम्मानित किया गया. सबों को मेडल भेंट किया. द्वितीय चरण की परीक्षा में जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 9:13 AM
देवघर : जिला स्तर पर आयोजित ऑल झारखंड आइटी टैलेंट उड़ान प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के द्वितीय चरण में शामिल प्रतिभागियों को सोमवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर में डीसी अरवा राजकमल ने सम्मानित किया. समारोह में कुल 165 बच्चों को सम्मानित किया गया. सबों को मेडल भेंट किया. द्वितीय चरण की परीक्षा में जिले के 280 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
तृतीय चरण की परीक्षा के लिए देवघर के 54 विद्यार्थियों का चयन किया गया था. ऑन लाइन संबोधन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार है. बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर झारखंड के विकास का मार्ग प्रशस्त करें. आइटी टैलेंट के माध्यम से बच्चों के ज्ञान बढ़ायें. ई-पेपर लेस काम में मदद करें.
स्टॉर्ट अप इंडिया में अपनी शक्ति का सदुपयोग करें. सभी समस्याओं का समाधान आइटी के माध्यम से संभव है. आइटी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर नकेल लगाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में बेंच-डेस्क की कमी को स्वीकारते हुए कहा कि जल्द ही समस्या का निदान किया जायेगा. डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि सरकार का संकल्प आइटी के बारे में सभी बच्चों को जानकारी देना है. आने वाले समय में सभी स्कूलों के बच्चों को अनिवार्य रूप से इसमें शामिल किया जायेगा. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह, डीआइओ एबी रॉय, शिक्षक डॉ विजय शंकर, अनिल कुमार सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षक एवं बच्चे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version