राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी: देवघर कॉलेज मैदान में बनेगा स्थायी स्टेज

देवघर : 26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम देवघर कॉलेज मैदान में होगा. मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल में स्थायी पक्का स्टेज का निर्माण होगा. भवन निर्माण प्रमंडल से करीब 17 लाख की लागत से स्टेज का निर्माण होगा. मंगलवार से स्टेज निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 8:41 AM
देवघर : 26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम देवघर कॉलेज मैदान में होगा. मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल में स्थायी पक्का स्टेज का निर्माण होगा. भवन निर्माण प्रमंडल से करीब 17 लाख की लागत से स्टेज का निर्माण होगा. मंगलवार से स्टेज निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

राष्ट्रपति इसी स्टेज से ऑनलाइन उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर छह हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए पंडाल का निर्माण होगा.

पंडाल निर्माण के लिए मंगलवार को लोहे के खंभे समेत अन्य सामग्रियों को देवघर कॉलेज मैदान में उतारा गया. भवन निर्माण प्रमंडल से सर्किट हाउस का भी सौंदर्यीकरण तेजी से किया जा रहा है. सर्किट हाउस में फर्श व सिलिंग का कार्य किया जा रहा है. सीएम सुइट का पूरी तरह से काया कायाकल्प किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version