आरोपित की तलाश में पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस
देवघर: धोखाधड़ी कांड के आरोपित की तलाश में मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम देवघर पहुंची. यहां नगर पुलिस के सहयोग से बैकुंठपुर थाना से पहुंचे एएसआइ आरएस मरावी ने आरोपित के आवास कास्टर टाउन पंडित सुंदर लाल मिश्रा रोड में तलाशी अभियान चलाया. समाचार लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ पुलिस को आरोपित हाथ नहीं लग […]
देवघर: धोखाधड़ी कांड के आरोपित की तलाश में मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम देवघर पहुंची. यहां नगर पुलिस के सहयोग से बैकुंठपुर थाना से पहुंचे एएसआइ आरएस मरावी ने आरोपित के आवास कास्टर टाउन पंडित सुंदर लाल मिश्रा रोड में तलाशी अभियान चलाया.
समाचार लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ पुलिस को आरोपित हाथ नहीं लग सका. एएसआइ मरावी ने बताया कि बैकुंठपुर थाना कांड संख्या के आरोपित निरवेश कुमार की तलाश में वे यहां पहुंचे हैं. निरवेश के खिलाफ उक्त थाना में कांड संख्या 260/15 भादवि की धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. उसके आवास पर पता चला कि वह मौजूद नहीं था.