जगह-जगह दिन भर लगता रहा जाम, लोग हलकान
देवघर: राष्ट्रपति के प्रस्तावित 26 दिसंबर के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. रात तो रात, दिन में भी सड़क निर्माण का काम चल रहा है. हर समय दिन में सड़क निर्माण से जाम ही जाम की स्थिति बनती रही है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. झरना […]
देवघर: राष्ट्रपति के प्रस्तावित 26 दिसंबर के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. रात तो रात, दिन में भी सड़क निर्माण का काम चल रहा है. हर समय दिन में सड़क निर्माण से जाम ही जाम की स्थिति बनती रही है.
लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. झरना चौक से वीआइपी चौक, बरमसिया सर्कुलर रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं टावर चौक से राय एंड कंपनी मोड़ के बीच डिवाइडर को लेकर दिन में सड़कों की खुदाई चल रही है. जगह-जगह हॉट मिक्स प्लांट से तेजी से काम तो हो रहा है लेकिन जहां-जहां मशीनें काम कर रही होती है, वहां हर मिनट जाम लगता रहता है. वाहनों को दिशा देने और जाम से निबटने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
यहां-यहां लगता है जाम : बाजला चौक, टावर चौक, राय एंड कंपनी मोड़, झरना चौक, मदरसा के पास, सत्संग चौक, बरमसिया चौक, सर्कुलर रोड सहित शहर के कई इलाके
शामिल हैं.