ऑटो चालक की लापरवाही ने ली एक महिला की जान, छह घायल

जसीडीह : थाना क्षेत्र के छबेलबदिया गांव में बुधवार को ऑटो चालक की लापरवाही के कारण एक महिला मजदूर की मौत हो गयी जबकि छह घायल हो गयीं. जानकारी के अनुसार, खोरीपानन पंचायत के रांगा गांव से करीब दस महिलाएं धान काटने के लिए मानिकपुर गांव से ऑटो रिक्शा दूसरे गांव जा रही थी. ऑटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 8:45 AM
जसीडीह : थाना क्षेत्र के छबेलबदिया गांव में बुधवार को ऑटो चालक की लापरवाही के कारण एक महिला मजदूर की मौत हो गयी जबकि छह घायल हो गयीं. जानकारी के अनुसार, खोरीपानन पंचायत के रांगा गांव से करीब दस महिलाएं धान काटने के लिए मानिकपुर गांव से ऑटो रिक्शा दूसरे गांव जा रही थी.

ऑटो चलाते समय ऑटो चालक मोबाइल फोन पर बात करने लगा और टेंपो असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया. ऑटो का नंबर जेएच 15 एच 5609 है. दुघर्टना छबेलबदीया गांव के जेठूटांड पुलिया के समीप हुई. जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक फरार हो गया.

मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जबकि घायलों स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल भेजा. मृतक महिला रांगा गांव निवासी फूलवा देवी 44 वर्ष बतायी जाताी है. जबकि घायलों का नाम कौशल्या देवी, अंजली कुमारी, मालती देवी, दुलारी देवी, कारी देवी, सरस्वती देवी है. घटना की जानकारी खोरीपानन पंचायत के मुखिया विरेंद्र यादव ने जसीडीह थाना को दी. इसके बाद इंस्पेक्टर, समेत एएसआई नोगेंद्र शर्मा, संजय उरांव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया. हालांकि ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर लाश उठाने का विरोध किया. पुलिस द्वारा समझाने पर परिजन माने. वहीं एक अन्य घटना में जसीडीह चकाई मोड़ के समीप बाइक और ट्रक में हुई टक्कर में मोटरसाईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version