profilePicture

जनता दरबार: पेंशन स्वीकृति में देरी नहीं करें अधिकारी

सारठ: गुरुवार को बसाहाटांड़ पंचायत के पकरिया मवि में कृषि मंत्री का जनता दरबार लगाया गया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने लोगों से कहा कि पेंशन समेत अन्य समस्याओं के निबटारे के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मिले विधवा व नि:शक्तता पेंशन की स्वीकृति दिलायी जायेगी. उन्होंने अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 1:15 AM

सारठ: गुरुवार को बसाहाटांड़ पंचायत के पकरिया मवि में कृषि मंत्री का जनता दरबार लगाया गया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने लोगों से कहा कि पेंशन समेत अन्य समस्याओं के निबटारे के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मिले विधवा व नि:शक्तता पेंशन की स्वीकृति दिलायी जायेगी. उन्होंने अंचल प्रशासन को दो दिनों के अंदर एसडीओ को स्वीकृति के लिए सूची भेजने का निर्देश दिया. कहा कि कई रोड, जलमीनार की स्वीकृति होने वाली है.

इस अवसर पर प्रमुख रंजना देवी, मुखिया कविता देवी, बीपीआरआर श्रीराम तिवारी, बीएओ नवकुमार समादार, प्रभारी सीएचसी डा बिधु विबोध, डा माइकल सोरेन, एमओ राजीव रंजन, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, गणेश वर्णवाल, सीआई ब्रजेंद्र चौबे, एलएओ मनमोहन सिंह, तसलीम बानू, एलएस अनिता देवी, अनिता देवी टू, गौतम कुमार,संजय मेहरा, मोलाना अली अशरफ, दानी राय, संजय राउत, ओमप्रकाश साह थे.

जनता दरबार में मुख्य रूप से मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के लिए सात आवेदन, विधवा व नि:शक्तता पेंशन के 60 आवेदन, खाद्य सुरक्षा के 12 आवेदन, इंदिरा आवास के लिए 52 आवेदन, स्वास्थ्य जांच के लिए 33 ग्रामीणों ने आवेदन उपलब्ध कराया. कार्यक्रम के दौरान केजीएवी की छात्रा पूजा कुमारी, पुतुल कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुमित्रा कुमारी, बिलू कुमारी ने नाट्य मंचन किया.

Next Article

Exit mobile version