रबी फसल के बीज के लिए ड्राफ्ट जमा करें पैक्स : निदेशक
देवघर. कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फसलों का क्रॉप कटिंग व रबी फसल में बीज उठाव की समीक्षा की. कृषि निदेशक ने कहा कि धान के फसलों की क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट जल्द से जल्द पोर्टल में अपलोड कर देना है, ताकि किसानों की फसल बीमा से संंबंधित प्रक्रिया […]
देवघर. कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फसलों का क्रॉप कटिंग व रबी फसल में बीज उठाव की समीक्षा की. कृषि निदेशक ने कहा कि धान के फसलों की क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट जल्द से जल्द पोर्टल में अपलोड कर देना है, ताकि किसानों की फसल बीमा से संंबंधित प्रक्रिया को पूरी की जा सके.
कृषि निदेशक ने डीएओ व डीसीओ को रबी फसल में गेहूं के बीज का उठाव करने के लिए सभी पैक्स अध्यक्षों को ड्राफ्ट लगाने का निर्देश देने को कहा. पैक्स अध्यक्षों को एनएससी के नाम से ड्राफ्ट भेजना है. एक सप्ताह के अंदर ड्राफ्ट भेजने को कहा गया है. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी देवलाल उरांव, डा रमेश कुमार आदि थे.