दहेज नहीं दे पाये तो कर दी बेटी की हत्या

देवीपुर: थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या कर कुआं में शव फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के समलापुर गांव की है. गुरुवार को 30 वर्षीय मुसनी खातून का शव कुएं में तैरता मिला. मुसनी के परिजनों ने देवीपुर पुलिस को जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर देवीपुर थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 1:16 AM
देवीपुर: थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या कर कुआं में शव फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के समलापुर गांव की है. गुरुवार को 30 वर्षीय मुसनी खातून का शव कुएं में तैरता मिला.

मुसनी के परिजनों ने देवीपुर पुलिस को जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर देवीपुर थाना प्रभारी एम खालको, एस आइ दिनेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे व शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला व अंत्यपरीक्षण के लिए शव देवघर भेज दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों में मांग पूरी नहीं कर पाने पर मुसनी के पति कारू मियां समेत ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव कुआं में फेंक दिया.

शंकरपुर निवासी मृतका के पिता जिलेबी मियां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी लगभग 12 साल पहले समलापुर निवासी कारू मियां के साथ हुइ थी. शादी के बाद से ही उनसे दहेज की मांग की जा रही थी. मुसनी के दो बेटी होने पर ससुरालवालों ने पति के साथ प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पैसा नहीं देने पर उसके साथ बराबर मारपीट की जाती थी. इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई. सामाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version