सड़क हादसे के बाद बवाल, पुलिस ने भांजी लाठी

देवघर: जटाही मोड़ में सड़क हादसे में मुकेश कुमार साह की मौत के बाद बवाल मच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धक्का मारने वाले ट्रक में आग लगा दी. वहीं जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो लोग पुलिस से ही उलझ गये. वे पुलिस से बहस करते हुए पथराव शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 1:17 AM
देवघर: जटाही मोड़ में सड़क हादसे में मुकेश कुमार साह की मौत के बाद बवाल मच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धक्का मारने वाले ट्रक में आग लगा दी. वहीं जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो लोग पुलिस से ही उलझ गये. वे पुलिस से बहस करते हुए पथराव शुरू कर दिये. पुलिस ने तत्काल स्थिति की जानकारी अपने आला अधिकरियों को दी.
पथराव के दौरान मौके पर मौजूद एक-दो पत्रकारों को भी चोट लगी. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को भीड़ हटाने के लिए लाठी भांजनी पड़ी. इसके बाद दमकल को सूचना दी गयी. जानकारी मिलने पर पांच मिनट के अंदर दमकल मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सुधीर गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चार बच्चों का पिता था मुकेश
मृतक मुकेश कुमार साह मुलत: बिहार के कोटा सूइया के रहनेवाले बताये जाते हैं. मुकेश पिछले 14 वर्षों से घर बना कर जटाही मोड़ के निकट अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. वे छोटे से कपड़े का दुकान चला कर जिवनयापन करते थे. उनके मां, बाप व भाई के अलावा पत्नी तथा तीने बेटी व एक बेटा है. घटना के बाद मुकेश की पत्नी पूजा देवी रोते-रोते लगातार बेसुध हो रही थी. वहीं परिजनों ने प्रशासन से बच्चे के भविष्य काे देखते हुए मदद करने की मांग की.
बाइपास में ट्रकों की गति पर नियंत्रण नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम हाेते ही इस रोड में गिट्टी से लदे ट्रकों का तांडव शुरू हो जाता है. ट्रक इतनी तेज गति से चलती है कि लोग अपने घरों से निकलने में डरते हैं. उन्होंने प्रशासन से इस पर अंकुश लगाते हुए ट्रक का रुट बदलने की मांग की. साथ ही नो इंट्री के बारे में भी विचार करने की मांग की. वहीं अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है.
पुलिस ने ट्रक मालिक को बुलाया
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ट्रक मालिक से पूछताछ के लिए थाना बुलाया है. साथ ही पुलिस ट्रक में लदे गिट्टी की वैधता के बारे में जांच कर रही है. मालूम हो कि पिछले दिनाें अवैध गिट्टी से लदे ट्रकों को जब्त किया गया था. इधर, लोगों का कहना है कि अवैध रूप से गिट्टी ले जाने वाले ट्रक काफी तेज गति से आवाजाही करते हैं.

Next Article

Exit mobile version