ट्रक ने मुकेश को रौंदा, मौत, पुलिस पर पथराव

देवघर: नगर थाना क्षेत्र में जटाही मोड़ के समीप गिट्टी लदे ट्रक ने गुरुवार की शाम को साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. इससे मुकेश कुमार साह (38) की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया तथा ट्रक में आग लगा दी. इस दौरान पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 1:17 AM
देवघर: नगर थाना क्षेत्र में जटाही मोड़ के समीप गिट्टी लदे ट्रक ने गुरुवार की शाम को साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. इससे मुकेश कुमार साह (38) की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया तथा ट्रक में आग लगा दी. इस दौरान पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो लोग पुलिस से ही उलझ गये और पथराव कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. वहीं तत्काल पहुंचे दमकल वाहन ने ट्रक में लगी आग को बुझाया.
हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, एसडीएम सुधीर गुप्ता, सीओ शैलेश कुमार, बीडीओ रजनीश कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जटाही मोड़ के निकट रहनेवाला मुकेश कुमार साह गुरुवार की रात करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद कर कॉलेज मोड़ की ओर साइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक (डब्लू बी 37-डी 0575) ने मुकेश को धक्का मार दिया. इतना ही नहीं करीब 100 मीटर तक शव को घसीटते हुए ले गया. इससे मौके पर ही मुकेश की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोका. इसकी सूचना मिलते ही नगर पुलिस निरीक्षक अरविंद उपाध्याय एएसआइ राजेश कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version