Loading election data...

कुंजोड़ा पंचायत में 894 लोगों ने अबुआ आवास के लिए जमा कराये आवेदन, ग्रामीणों को योजनाओं के संबंध में दी जानकारी

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास के लिए सैकड़ों लोगों ने कुंजोड़ा पंचायत में आवेदन जमा किये. सीओ शिशुपाल आर्य ने गोद भराई व अन्न प्राशन की रस्म अदायगी की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 7:40 PM

पालोजोरी . कुंजोड़ा पंचायत सचिवालय में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया बंटी आनंद सिंह, बीडीओ अमीर हमजा, पंचायत समिति सदस्य सुनैना भारती व समाजसेवी महावीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सरकार से अबुआ आवास, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड, सर्वजन पेंशन सहित अन्य लाभ के लिए आवेदन दिये. शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी और उन्हें इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. शिविर में बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भू-राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, मनरेगा सहित अन्य विभाग के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ जुटी. कार्यक्रम के दौरान सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ शिशुपाल आर्य ने मुखिया बंटी आनंद सिंह, पंसस सुनैना भारती के साथ पोषण माह कार्यक्रम के तहत दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की व एक बच्चे की मुंह जुठी करायी. शिविर में 894 लोगों ने अबुआ आवास, 27 लोगों ने सर्वजन पेंशन, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए शात व आवासीय प्रमाण पत्र के लिए एक आवेदन जमा किया. मौके पर उपमुखिया परेश मुर्मू, महावीर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version