जमशेदपुर निवासी इंजीनियर देवघर से लापता
देवघर: जमशेदपुर निवासी एक इंजीनियर के देवघर से लापता होने का मामला सामने आया है. हालिया दिनों उक्त इंजीनियर पूजा करने बाबाधाम पहुंचे थे. यहां जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. बाबा की पूजा-अर्चना के पश्चात वे रिखिया योगाश्रम दर्शन के लिये गये थे. उसके बाद से कहां लापता हुए, […]
देवघर: जमशेदपुर निवासी एक इंजीनियर के देवघर से लापता होने का मामला सामने आया है. हालिया दिनों उक्त इंजीनियर पूजा करने बाबाधाम पहुंचे थे. यहां जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. बाबा की पूजा-अर्चना के पश्चात वे रिखिया योगाश्रम दर्शन के लिये गये थे. उसके बाद से कहां लापता हुए, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. बताया जाता है कि लापता इंजीनियर शादीशुदा हैं.
मूलत: वे लोग बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. जब देवघर से वापस लौट कर इंजीनियर घर जमशेदपुर नहीं पहुंचे तब उनके परिजनों ने मामले की शिकायत झारखंड पुलिस के इ-समाधान वेबसाइट पर दर्ज करायी है. वहीं उनके बुजुर्ग माता-पिता पुत्र की खोज में देवघर पहुंचे हैं.
यहां एक होटल में रह कर पुत्र की तलाश में जुटे हैं. पुत्र को खोजने की गुहार लगाने वे बुधवार को एसडीपीओ समेत बैद्यनाथ मंदिर थाना, नगर थाना, जसीडीह थाना, मोहनपुर थाना व रेल थाना जसीडीह से संपर्क कर चुके हैं. लापता इंजीनियर का मोबाइल भी गायब है. पुलिस उनके मोबाइल का लोकेशन निकाल कर छानबीन में जुटी है.