छह ऑटो से लूट
देवघर: नगर थाना से महज पांच सौ गज की दूरी पर आजाद चौक के समीप बीच बाजार में मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे से बुधवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे तक अपराधियों का तांडव चलता रहा. इस दौरान दो श्रद्धालुओं समेत छह ऑटो से उनलोगों ने लूटपाट किया. जिस वक्त अपराधी लूटपाट कर रहे […]
देवघर: नगर थाना से महज पांच सौ गज की दूरी पर आजाद चौक के समीप बीच बाजार में मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे से बुधवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे तक अपराधियों का तांडव चलता रहा. इस दौरान दो श्रद्धालुओं समेत छह ऑटो से उनलोगों ने लूटपाट किया. जिस वक्त अपराधी लूटपाट कर रहे थे, ठीक उसी वक्त नगर थाना की दोनों गश्ती गाड़ी टावर चौक पर मंडरा रही थी.
बावजूद पुलिस गश्ती दल को उस वक्त घटना की भनक तक नहीं लग सकी. घटना के बाद लूटपाट के शिकार लोग मामले की शिकायत लेकर थाने भी पहुंचे थे, लेकिन रात में उनलोगों को प्रोपर रिस्पांस भी नहीं मिला. श्रद्धालुओं व ऑटो चालकों के मुताबिक लूटपाट करने वाले 25 से 30 वर्ष के थे. उनमें से एक ने कान में इयर फोन लगा रखा था. वहीं एक के हाथ में हथियार भी था, जिसका भय दिखा कर लोगों से छिनतई कर रहा था. दोनों के मुंह से शराब का स्मेल भी आ रहा था.
10 घंटे में पुलिस ने की पहचान, एक को दबोचा
घटना के पूर्व पुलिस की जो भी गतिविधि रही हो किंतु बाद में पुलिस हरकत में आयी. ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. एक-एक कर एसपी प्रभात कुमार व एसडीपीओ अनिमेष नैथानी करीब 12 बजे थाने पहुंचे. खुद एसपी मॉनिटरिंग में लगे और नगर पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर मामले के उदभेदन करने का निर्देश दिया, अन्यथा सभी को निलंबित करने की बात कही. इसके महज दो घंटे बाद पुलिस ने लूट के कुछ सामान के साथ सनवेल बाजार निवासी अंकित जोशी उर्फ गोलू को दबोच लिया. वहीं उसके दूसरे साथी आशीष मिश्र की पहचान कर ली है. फरार आशीष का फोटो लाकर श्रद्धालु को पुलिस ने दिखाया. दोनों की पहचान भी हो गयी है. मामले की जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है. एसपी ने कहा दोनों आरोपितों का पुलिस रिकॉर्ड है. एक हत्या मामले में दोनों आरोपित रहा है. बाद में जुबेनाइल का लाभ मिलने पर दोनों रिहा हुए थे. अब लोगों में चर्चा है कि आखिर पुलिस का कौन जादू काम आया कि दो घंटे में सारा कुछ उजागर हो गया.