कलाम हाउस व टैगोर हाउस ने संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार जीता

देवघर : स्कॉलैस्टिक पुस्तक मेले के दूसरे दिन गीता देवी डीएवी सातर में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयाेजन किया गया. इसमें कलाम, निराला, पाणिनी व टैगोर हाउस के बीच मुकाबला हुआ. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भूगोल, विज्ञान, भाषा व साहित्य, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, समसामयिकी आदि से सवाल पूछे गये.... रोमांचकारी मुकाबले में कलाम हाउस के राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 1:45 AM
देवघर : स्कॉलैस्टिक पुस्तक मेले के दूसरे दिन गीता देवी डीएवी सातर में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयाेजन किया गया. इसमें कलाम, निराला, पाणिनी व टैगोर हाउस के बीच मुकाबला हुआ. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भूगोल, विज्ञान, भाषा व साहित्य, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, समसामयिकी आदि से सवाल पूछे गये.

रोमांचकारी मुकाबले में कलाम हाउस के राज उज्जवल, वैभव मधुकर एवं टैगोर हाउस के अभिषेक आनंद व राहुल कुमार संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. निराला हाउस के राज आनंद व अभिषेक पाठक ने द्वितीय पुरस्कार एवं पाणिनी हाउस के निशांत कुमार व नील कमल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. प्राचार्य रमेशचंद्र शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया.

प्राचार्य ने कहा कि सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है. जो जीवन पर्यंत हमारे लिए महत्वपूर्ण है. खासकर विद्यार्थियों के सफलता में इसका महत्वपूर्ण योगदान होता है. इस अवसर पर क्विज मास्टर विनोद कुमार ठाकुर, विवेकानंद मंडल, विपीन कुमार सिंह, पार्थो गुहा आदि मौजूद थे.