43 नवनियुक्त शिक्षकों ने लगायी वेतन भुगतान की गुहार

देवघर. नवनियुक्त शिक्षक मंच के बैनर तले नवनियुक्त 43 शिक्षकों ने 11 माह के लंबित बकाये वेतन भुगतान की गुहार उपायुक्त से लगायी है. उपायुक्त देवघर को दिये गये आवेदन में नवनियुक्त शिक्षकों ने कहा है कि 22 अक्तूबर तक स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया था. निर्धारित समय सीमा में जवाब देने के बाद भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 8:15 AM
देवघर. नवनियुक्त शिक्षक मंच के बैनर तले नवनियुक्त 43 शिक्षकों ने 11 माह के लंबित बकाये वेतन भुगतान की गुहार उपायुक्त से लगायी है. उपायुक्त देवघर को दिये गये आवेदन में नवनियुक्त शिक्षकों ने कहा है कि 22 अक्तूबर तक स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया था. निर्धारित समय सीमा में जवाब देने के बाद भी वेतन भुगतान की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है.

नवनियुक्त शिक्षकों में अधिकांश दूसरे जिले के हैं. 11 माह में महत्वपूर्ण पर्व दशहरा, दीपावली व छठ वेतन के अभाव में बीत गया. पैसों के अभाव में भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, इसलिए सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए वेतन से वंचित नवनियुक्त शिक्षकों को शपथ पत्र के आधार पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया जाये.

उपायुक्त देवघर को दिये पत्र में मंच के अध्यक्ष स्कन्द कुमार, कोषाध्यक्ष सह सचिव उमेश प्रसाद यादव, प्रकाश भूषण, उमेश ठाकुर, अजय निशाद, घनश्याम कुमार, अमर विश्वकर्मा, मनोज कुमार, नीलकंठ यादव, कुंदन यादव, शंकर कुमार मंडल, राजेश कुमार, महेंद्र पंडित, मनोज कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश वर्मा, कुंदन लश्कर, विपीन हांसदा, पंकज कुमार, देवेश कुमार, कुमकुम कुमारी, प्रीति कुमारी आदि के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version