देवघर आयकर कार्यालय में जब्त नोटों के साथ पकड़ायेे व्यक्ति का भी स्टेटमेंट लिया गया. इसमें कहां से नोट कलेक्ट हुआ व कहां नोट लाया जा रहा थी, इसका सारा ब्योरा भी धनबाद के आयकर विभाग को भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि अब धनबाद स्थित आयकर कार्यालय से इनवेस्टिगेशन विंग के सहायक निदेशक सोमवार को मोहनपुर थाना आयेंगे व नोट का सीजर लिस्ट तैयार कर अपने कब्जे में लेंगे. उसके बाद सहायक निदेशक नाेटों से संबंधित दस्तावेजों की जांच करेंगे. उसके बाद साफ हो पायेगा कि जब्त नोट कहां से आये थे. सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोरमारा बाजार में एक व्यवसायी से 100 रुपये के नोट बदलकर 500 व एक हजार रुपये के नोट लेकर कार सवार देवघर की ओर जा रहा है. उसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान लगाकर एक कार से एक हजार रुपये के 300 नोट व पांच सौ रुपये के 400 पुराने नोट जब्त किये. नोट लेकर आने वाले कार सवार खुद को देवघर स्थित एक गैस एजेंसी का प्रतिनिधि बता रहा है. फिलहाल जब्त नोट मोहनपुर थाना में ही है.