Deoghar News : मोबाइल रिचार्ज का ऑफर देकर छात्र को फंसाया, कर ली 48956 रुपये की ठगी
देवघर कॉलेज में पढ़ने वाले जसीडीह थाना क्षेत्र के सरासनी गांव निवासी छात्र कुणाल कुमार दास को मोबाइल रिचार्ज में ऑफर देकर प्रलोभन में फंसाने के बाद उसके एकाउंट से 48596 रुपये की निकासी कर ली गयी.
देवघर. देवघर कॉलेज में पढ़ने वाले जसीडीह थाना क्षेत्र के सरासनी गांव निवासी छात्र कुणाल कुमार दास को मोबाइल रिचार्ज में ऑफर देकर प्रलोभन में फंसाने के बाद उसके एकाउंट से 48596 रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में रविवार को वह माता-पिता व चाचा के साथ मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. मामले को लेकर लिखित शिकायत देकर उसने कार्रवाई की मांग साइबर थाने की पुलिस से की है. कुणाल के परिजनों के अनुसार 10 मार्च को उसके एयरटेल मोबाइल पर 2355.28 व 2500 रुपये का रिचार्ज ऑफर क्रॉम ब्राउजर पर दिखा. उसने तुरंत ऑनलाइन रिचार्ज कर लिया, लेकिन मोबाइल रिचार्ज नहीं हुआ. ब्राउजर पर दिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद उसे तकनीकी समस्या बतायी गयी. उसे 2355 रुपये रिफंड कर बाकी पैसे बाद में रिफंड करने की बात कही. लेकिन कुछ ही देर बाद क्रमश: 2355, 2500, 10000 रुपये उसके एकाउंट से ऑनलाइन कट गया. दूसरे दिन भी पैसा कटता रहा. इस प्रकार उसके एकाउंट से कुल 48956 रुपये की ऑनलाइन अवैध निकासी कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
