।। राजकुमार कुशवाहा।।
Advertisement
डॉ अरुण ने सुषमा स्वराज को किडनी देने की इच्छा जतायी, उपायुक्त को सौंपा आवेदन
।। राजकुमार कुशवाहा।। पाकुड़ : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा ट्वीटर पर कीडनी खराब होने संबंधी जारी किये गये संदेश के बाद जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा स्थित जनता होमियो क्लिनिक के डॉक्टर अरूण कुमार गुप्ता ने स्वेच्छा से अपनी कीडनी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिये जाने की इच्छा जताई है. डॉ0 […]
पाकुड़ : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा ट्वीटर पर कीडनी खराब होने संबंधी जारी किये गये संदेश के बाद जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा स्थित जनता होमियो क्लिनिक के डॉक्टर अरूण कुमार गुप्ता ने स्वेच्छा से अपनी कीडनी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिये जाने की इच्छा जताई है. डॉ0 श्री गुप्ता ने सोमवार को कीडनी दान किये जाने को लेकर उपायुक्त ए0 मुथु कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक आवेदन भी सुपुर्द किया है.
आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे भारत सरकार के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को स्वेच्छा से अपना एक कीडनी दान करना चाहते हैं. कहा कि विदेश मंत्री द्वारा राष्ट्रहित में जो भी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, वह सराहनीय है और उसके कार्यक्रमों से वे गौरवान्वित हैं. उन्होंने प्रभात खबर से कहा कि इसकी जानकारी उन्हें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीटर पर उपलब्ध कराये गये जानकारी के पश्चात अखबारों में प्रकाशित की गई थी, उसी से उन्हें मिली है. गौरतलब हो कि विगत 7 नवंबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एम्स में भरती कराया गया था, जहां वे डायलिसिस पर हैं.
क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त ए0 मुथु कुमार ने डॉ0 श्री गुप्ता द्वारा उठाये गये कदम की सराहना करते हुए कहा कि श्री गुप्ता द्वारा दिये गये आवेदन को कमीश्नर को भेजा जायेगा. उपरोक्त मामले में विभागीय निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
कई लोग जता चुके हैं सुषमा स्वराज को किडनी देने की इच्छा
सुषमा स्वराज को किडनी देने की इच्छा कई लोगों ने जतायी है जिसमें भोपाल के ट्रैफिक जवान गौरव डांगी समेत कई मुस्लिम युवक भी शामिल थे. सुषमा स्वराज ने उन सब का शुक्रिया अदा किया था. अब छोटे शहरों से भी लोग सुषणा को किडनी देने के लिए सामने आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement