एयरपोर्ट से देवघर कॉलेज तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

दूसरे जिले से भी पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों की हो रही प्रतिनियुक्ति बम डिस्पोजल दस्ता सहित चिह्नित स्थलों पर डीएफएमडी लगाये जायेंगे डीआइजी आज लेंगे राष्ट्रपति के भ्रमण की रुट-लाइनिंग की जानकारी देवघर : 26 नवंबर को राष्ट्रपति के देवघर आगमन को लेकर सुरक्षा जायजा लेने पीटीसी डीआइजी रंजीत कुमार प्रसाद सोमवार को देवघर पहुंचे. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:43 AM
दूसरे जिले से भी पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों की हो रही प्रतिनियुक्ति
बम डिस्पोजल दस्ता सहित चिह्नित स्थलों पर डीएफएमडी लगाये जायेंगे
डीआइजी आज लेंगे राष्ट्रपति के भ्रमण की रुट-लाइनिंग की जानकारी
देवघर : 26 नवंबर को राष्ट्रपति के देवघर आगमन को लेकर सुरक्षा जायजा लेने पीटीसी डीआइजी रंजीत कुमार प्रसाद सोमवार को देवघर पहुंचे. पहले उन्होंने पुलिस कार्यालय में एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व सतर्कता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीआइजी ने राष्ट्रपति के देवघर भ्रमण में चाक-चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त करने की बात कही.
मंगलवार सुबह में डीआइजी राष्ट्रपति के भ्रमण की रुट-लाइनिंग की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. राष्ट्रपति के आगमन के दिन पूरे रुट लाइनिंग सहित शहर के अन्य स्थलों में पर्याप्त सुरक्षा की तैयारी की जा रही है. इसके लिए दूसरे जिले से भी पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. बम डिस्पोजल दस्ता सहित चिह्नित स्थलों पर डीएफएमडी लगाये जायेंगे. साथ ही कई स्थानों पर एचएफएमडी के साथ सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी में लगाया जायेगा. डीआइजी ने मंगलवार से राष्ट्रपति के आगमन तक जिले भर में सघन वाहन चेकिंग सहित शहर के होटलों व लॉजों में भी औचक चेकिंग चलाने के निर्देश दिये. बैठक में एसपी के अलावा देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, डीएसपी मुख्यालय राज किशोर व नगर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मौजूद थे.
रोजाना तीन बार होगी वाहन चेकिंग
मंगलवार से ही राष्ट्रपति के कार्यक्रम तक रोजाना तीन टाइम सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग चलायी जायेगी. इसको लेकर डीआइजी के आदेश के आलोक में एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है. सभी थाना प्रभारियों को सुबह, दोपहर व शाम में अलग-अलग जगह और समय बदल-बदल कर चेकिंग चलाये जाने का निर्देश दिया गया है.
थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि दो पहिया व चारपहिया वाहनों के कागजात सहित चालकों के लाइसेंस और डिक्की आदि की जांच किया जाना है. चेकिंग अभियान में संदिग्ध चेहरों व संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version