शादी कर लौटे प्रेमी-युगल किया आत्मसमर्पण

देवीपुर. थाना क्षेत्र के डुमरकुंडी गांव से फरार युगल प्रेमी ने शादी करने के बाद सोमवार को देवीपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. लड़की के पिता ने देवीपुर थाना में तीन लोगों नेपाल सिंह, उपेन्द्र पासवान व सुलेखा देवी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज के बाद पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:44 AM
देवीपुर. थाना क्षेत्र के डुमरकुंडी गांव से फरार युगल प्रेमी ने शादी करने के बाद सोमवार को देवीपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. लड़की के पिता ने देवीपुर थाना में तीन लोगों नेपाल सिंह, उपेन्द्र पासवान व सुलेखा देवी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज के बाद पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस दबिश के कारण दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस दोनों को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. लड़की को मेडिकल व 164 के तहत बयान दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.
हादसे का असर जसीडीह तक: विलंब से चली ट्रेनें
कानपुर में हुई ट्रेन हादसे का असर जसीडीह तक में महसूस किया जा रहा है. नयी दिल्ली-हावड़ा रूट से चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेन हादसे के कारण काफी देर से चल रही है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के रास्ते हावड़ा की ओर जाने वाली 13008 तूफान एक्सप्रेस सोमवार को छह घंटे देर से चल रही थी. 12304 पूर्वा सुपर फास्ट चार घंटे व 13006 पंजाब मेल नौ घंटे विलंब से चल रही थी. लंबी दूरियों की ट्रेनों के शेड्यूल बिगड़ने के कारण इस मार्ग की कुछ अन्य ट्रेन भी प्रभावित हुई. सोमवार को 18606 जयनगर-रांची एक्सप्रेस पांच घंटे, 13007 तूफान एक्सप्रेस 90 मिनट, 12369 हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस 90 मिनट तथा 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे विलंब से चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version