सिरसा बैंक में भीड़ से अफरातफरी, वृद्ध घायल

मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित एसबीआइ सिरसा शाखा में सोमवार को काफी भीड़ रहने के कारण अफरातफरी मच गयी. इससे बसडीहा गांव के किसान सुदीन कॉपरी(60) घायल हो गये. सोमवार को सुदीन तीन हजार रुपये के पुराने नोट अपने खाता में जमा करने कतार में खड़े थे. दोपहर 12 बजे भीड़ की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:45 AM
मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित एसबीआइ सिरसा शाखा में सोमवार को काफी भीड़ रहने के कारण अफरातफरी मच गयी. इससे बसडीहा गांव के किसान सुदीन कॉपरी(60) घायल हो गये. सोमवार को सुदीन तीन हजार रुपये के पुराने नोट अपने खाता में जमा करने कतार में खड़े थे.
दोपहर 12 बजे भीड़ की वजह से अचानक कतार टूट गयी व अफरातफरी से बैंक के गेट का शीशा टूट गया. इस दौरान शीशा से सुुदीप कापरी जख्मी हो गये. शीशे से सुदीन के सिर व शरीर के अन्य हिस्से कट गये. घटना के बाद शाखा प्रबंधक ने तुरंत घायल श्री कापरी का प्राइेवट क्लिनिक में इलाज करवाया. घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाने से पुलिस पहुंची व लोगों को कतारबद्ध कराया. वहीं बैंक शाखा पहुंची मुखिया सुमिता कुमारी व पंसस स्नेहा समुन ने बैंक में वृद्ध के लिए अलग से कतार की व्यवस्था करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version