महामहिम के लिए 10 बजे के बाद आम भक्तों का बाबा मंदिर में प्रवेश पर रोक
देवघर: महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने की तैयारी को लेकर डीसी सह मंदिर सलाहकार समिति के अध्यक्ष अरवा राजकमल ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में 26 नवंबर को उनके मंदिर में पूजा करने को लेकर व्यवस्था पर विचार हुआ. इस संबंध में डीसी ने बताया […]
देवघर: महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने की तैयारी को लेकर डीसी सह मंदिर सलाहकार समिति के अध्यक्ष अरवा राजकमल ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में 26 नवंबर को उनके मंदिर में पूजा करने को लेकर व्यवस्था पर विचार हुआ. इस संबंध में डीसी ने बताया कि आम भक्त 26 को 10 बजे से पहले पूजा या जलार्पण कर लें. क्योंकि उसके बाद महामहिम के लिए सुरक्षा घेरा बन जायेगा और किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
11 बजे के बाद बिना पहचान पत्र प्रवेश की अनुमति नहीं
तीर्थपुरोहित जो बाबा मंदिर परिसर में रहना चाहें वे भी 11 बजे से पहले ही मंदिर में प्रवेश कर जायें. क्योंकि इसके बाद मंदिर परिसर का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा. जब तक महामहिम पूजा करके वापस नहीं लौट जाते, तब तक मंदिर को सुरक्षा के ख्याल से सील कर दिया जायेगा. इस अवधि में बिना पहचान पत्र के किसी आम लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा. बैठक में यह भी तय हुआ कि महामहिम के पुरोहित सहित पांच वैदिक पूजा करवायेंगे. वहीं बाबा मंदिर प्रबंधन के मात्र तीन स्टाफ ही इस पूजा-अर्चना के दौरान रहेंगे. अभी तक जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार महामहिम के 10 विशिष्ट लोग और पांच पुरोहित व तीन मंदिर स्टाफ यानी कुल 18 लोग ही रहेंगे. बैठक में समिति के सदस्य एसडीओ सुधीर गुप्ता, सदस्य केएन झा, अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के वरीय उपाध्यक्ष दुर्लभ मिश्रा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक ठाकुर, गुलाब मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीपीआरओ सह मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा आदि मौजूद थे.
आज होगा पहला मॉक ड्रील
26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुुखर्जी के आगमन को लेेकर प्रशासन तीन दिनों तक मॉक ड्रील करेगा. पहला मॉक ड्रील बुधवार कोे दोपहर 12 बजे कुंडा एयरपोर्ट से शुरू होगा, जो बाबा मंदिर, सर्किट हाउस व देवघर कॉलेज मैदान तक होगी. इसके अलावा गुरुवार व शुक्रवार को भी मॉक ड्रील होेगा. मॉक ड्रील में डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत सभी पुुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल रहेंगे. इसमें राष्ट्रपति के काफिले में शामिल होने वाले सभी वाहन शामिल रहेंगे. इस क्रम में यातायात व सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन का ध्यान केंद्रित रहेगा.