1.50 करोड़ का टैक्स बकाया नगर निगम ने भेजा नोटिस
देवघर: देवघर नगर निगम का व्यावसायिक एवं निजी भवनों पर 1.50 करोड़ रुपये टैक्स का बकाया है. इसमें व्यावसायिक भवनों पर एक करोड़ एवं निजी भवनों पर 50 करोड़ बकाया है. बकायेदारों को नोटिस भेज कर पंद्रह दिनों के अंदर टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है. निर्धारित अवधि में टैक्स का भुगतान नहीं करने […]
देवघर: देवघर नगर निगम का व्यावसायिक एवं निजी भवनों पर 1.50 करोड़ रुपये टैक्स का बकाया है. इसमें व्यावसायिक भवनों पर एक करोड़ एवं निजी भवनों पर 50 करोड़ बकाया है.
बकायेदारों को नोटिस भेज कर पंद्रह दिनों के अंदर टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है. निर्धारित अवधि में टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों का पानी का कनेक्शन काटने के साथ-साथ उनके भवनों व मकानों के आसपास में साफ -सफाई बंद कर दी जायेगी.
गुरुवार को नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टैक्स कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि मोहलत के बाद भी बकायेदार बकाये टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी सभी प्रकार की सुविधाएं बंद करने के साथ-साथ सर्टिफिकेट केस भी किया जायेगा. बैठक में कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद रजक, टैक्स दारोगा जय शंकर साह, टैक्स कलेक्टर अशोक राम, दिलीप श्रृंगारी, बासुदेव यादव, रवि शंकर मिश्र, राजेश श्रृंगारी, शिव प्रसाद राम, परम नारायण खवाड़े, सनत चक्रवर्ती, सोहन राणा, इंद्र नारायण झा, दिनेश देव, सदाशिव जजवाड़े आदि उपस्थित थे.
बड़े बकायेदारों में कई होटल
नगर निगम के अनुसार शहर के कई होटलों, लॉज, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लाखों रुपये का टैक्स बकाया है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो बड़े होटलों पर क्रमश: 14.06 लाख, 13.95 लाख के साथ-साथ दर्जनों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 50 हजार से एक लाख रुपये एवं 20 से 50 हजार रुपये तक का टैक्स बकाया है.