विपक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन, भाजपाइयों ने बांटी मिठाइयां
जसीडीह: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा व भकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने देवघर प्रखंड कार्यालय समक्ष अपनी पांच सूत्री मांग मनवाने के लिए धरना व प्रदर्शन किया. राज्यपाल को संबोधित करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र में कहा गया […]
जसीडीह: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा व भकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने देवघर प्रखंड कार्यालय समक्ष अपनी पांच सूत्री मांग मनवाने के लिए धरना व प्रदर्शन किया. राज्यपाल को संबोधित करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि झारखंड सरकार द्वारा जो स्थानीयता की नीति लागू की गयी है वह झारखंड विरोधी है.
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष विपीन यादव, केंद्रीय समिति सदस्य सरोज कुमार सिंह, जिला सचिव संजय शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष मकसूद आलम, अनुपमा शर्मा, कृष्ण कांत गुप्ता, प्रतिमा देवी, संजू मुर्म, मो शमीम, कुलदीप बर्णवाल, भुनेश्वर महतो, नरेश मुर्मू, गोपाल मुर्मू, कमल शर्मा बिनोद मंडल समेत दर्जनों कार्यकर्ता थे.
वही जसीडीह चकाई मोड़ पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सीएनटी- एसपीटी एक्ट संशोधन के खिलाफ मुख्यमंत्री रधुवर दास का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ विरोध जताया. आरोप लगया कि झारखंड सरकार ने महज 55 दिन के अंदर तीन-तीन गोलीकांड करायी. स्थानीयता के नाम पर मूलवासियों से धोखा किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दशरथ पंडित, नरेश प्रसाद तांती, शंकर यादव, गोपाल पंडित, सुनील यादव, सुनिल यादव, रसुल मिंया, रोहित दास, पांचु दास, समेत कई लोग थे.
