संजयानंद झा समेत पांच पर प्राथमिकी

देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासी मुहल्ला स्थित शीतल मल्लिक रोड निवासी महावीर कुमार रमाणी पिता महेंद्र रमाणी ने पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा समेत पांच लोगों के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए घर में घुसकर तोड़फोड़ करने अौर जान से मारने की धमकी दिये जाने की लिखित शिकायत की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 8:21 AM
देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासी मुहल्ला स्थित शीतल मल्लिक रोड निवासी महावीर कुमार रमाणी पिता महेंद्र रमाणी ने पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा समेत पांच लोगों के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए घर में घुसकर तोड़फोड़ करने अौर जान से मारने की धमकी दिये जाने की लिखित शिकायत की है.

रमाणी ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना कांड संख्या 609/16 अंकित कर आरोपितों -संजयानंद समेत किशोर भगत, मोती झा, सुमित पांडे, प्रदीप सिन्हा के खिलाफ भादवि की धारा 147,148,149,323,448,427,386,387 व 379 के तहत अनुसंधान तेज कर दिया है.

क्या है आरोप
महेंद्र रमाणी ने अपने शिकायत में कहा है कि, वे शीतल मल्लिक रोड स्थित कुंडु कोठी में वशोवास करते हैं. मगर उक्त कोठी को किशोर भगत, मोती झा, सुमित पांडे, प्रदीप सिन्हा अौर संजयानंद झा पिता भैरवानंद झा सभी बिलासी निवासी गत दिनों हरवे हथियार से लैस होकर मेरे घर में दरवाजा खोलकर घुस गया तथा प्रदीप सिन्हा अपने हाथ में लिये रिवाल्वर से कनपटी में सटा दिया.
अौर बोला घव अभी खाली करो नहीं तो जान से मार देंगे. उपरोक्त सभी लोग मारपीट किये एवं घर का सारा समान तोड़फोड़ कर दिया. इससे करीब 70,000 रुपये का नुकसान हुआ, 23,000 रुपये व सोने का चेन व अंगुठी मोती झा, सुमित पांडेय व कोशिर भगत जबरदस्ती उठा ले गये. हल्ला करने पर आसपास के लोग आये तब मेरी जान बची. जाते-जाते सभी लोग धमकी देते गये कि अगली बार जब आयेंगे तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version