आज बंद रहेंगे शहर के अधिकांश स्कूल

देवघर: झारखंड बंद के मद्देनजर शुक्रवार को देवघर के अधिकांश शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी. इसे लेकर अधिकांश शिक्षण संस्थानों ने एसएमएस के जरिये सूचना दे दी है. वहीं कई स्कूलों ने स्कूल बंद रखने की जानकारी दी है. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्राचार्य फादर कूरियन ने 25 व 26 नवंबर को कक्षाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 2:07 AM
देवघर: झारखंड बंद के मद्देनजर शुक्रवार को देवघर के अधिकांश शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी. इसे लेकर अधिकांश शिक्षण संस्थानों ने एसएमएस के जरिये सूचना दे दी है. वहीं कई स्कूलों ने स्कूल बंद रखने की जानकारी दी है. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्राचार्य फादर कूरियन ने 25 व 26 नवंबर को कक्षाएं स्थगित रहने की सूचना दी है.

वहीं इस स्कूल के कक्षा-11 साइंस के छात्रों की कक्षाएं यथावत चलेगी. वहीं जसीडीह संत फ्रांसिस की सिस्टर लिंसी ने भी स्कूल बंद होने की बात कही है. इसके अलावा डीएवी, माउंट लिटेरा जी स्कूल रिखिया-डायरेक्टर एनके सिन्हा, रेड रोज स्कूल-प्राचार्य राम सेवक गुंजन, मैत्रेया किड्स स्कूल-एसडी मिश्रा सहित अन्य सभी शिक्षण संस्थानों के हेड ने झारखंड बंद को देखते हुए कक्षाएं स्थगित रखने की घोषणा की है.

ये स्कूल रहेंगे बंद
संत फ्रांसिस देवघर व जसीडीह, डीएवी देवघर व सातर, माउंट लिटेरा जी स्कूल रिखिया, रेड-रोज स्कूल देवघर, मैत्रेया किड्स स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थान,बचपन प्ले स्कूल, मदर्स टच.
कॉलेजों में परीक्षा स्थगित
सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के तहत शुक्रवार को होने वाली स्नातक की परीक्षाएं झारखंड बंद के मद्देनजर स्थगित रहेगी. देवघर कॉलेज प्रशासन की ओर से जानकारी दी गयी है कि विश्वविद्यालय से कल की परीक्षा स्थगित रहने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इस तरह देवघर कॉलेज, आरडी बाजला कॉलेज व एएस कॉलेज सहित जिन कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, सभी में कल होने वाली परीक्षाएं नहीं होंगी.

Next Article

Exit mobile version