मोहनपुर : बच्ची से दुष्कर्म

देवघर: मोहनपुर थाना अतंर्गत नगर निगम एरिया के वार्ड नंबर 26 में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ 50 वर्ष के अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़ित बच्ची के पिता के बयान पर मोहनपुर थाना कांड संख्या 454/16 में पोक्सो एक्ट (6) व 376 के तहत बलसरा निवासी भीखारी महथा पर प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 2:08 AM
देवघर: मोहनपुर थाना अतंर्गत नगर निगम एरिया के वार्ड नंबर 26 में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ 50 वर्ष के अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़ित बच्ची के पिता के बयान पर मोहनपुर थाना कांड संख्या 454/16 में पोक्सो एक्ट (6) व 376 के तहत बलसरा निवासी भीखारी महथा पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. भीखारी महथा का रिखिया रोड स्थित बलसरा में चाय दुकान है.

पीड़िता के पिता के अनुसार बच्ची 21 नवंबर को शाम पांच बजे अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी, बच्ची की मां कपड़ा धोने गयी थी. इसी दौरान भीखारी महथा बच्ची को उठाकर ले गया. जब मां अपनी बच्ची को ढूंढने लगी तो देखा कि आरोपित भीखारी महथा नशे की हालत में बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था. चिल्लाने पर आरोपित ने बच्ची को छोड़ा.

पिता के अनुसार आरोपित द्वारा केस नहीं करने की धमकी दी जा रही थी. 23 नवंबर को भी आरोपित समेत कुछ अन्य लोगों ने केस नहीं करने की धमकी दी.
पिता ने लगायी एसपी से न्याय की फरियाद
24 नवंबर को पीड़ित बच्ची के साथ परिजन एसपी ए विजयालक्ष्मी से मिले. इस दौरान एसपी को पूरी घटना से अवगत कराया गया. एसपी के निर्देश पर पीड़ित बच्ची की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. एसपी ने मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार को अविलंब एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. हालांकि गुरुवार देर शाम आरोपित भीखारी महथा की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पुलिस की छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version