17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 20 सरकारी स्कूलों में खुलेगा लीगल लिटरेसी क्लब

देवघर: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा योजना के तहत जिले के 20 सरकारी स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब का गठन किया जायेगा. क्लब के माध्यम से बच्चों को विधिक साक्षरता के बारे में बताया जायेगा. क्लब में शामिल कक्षा नवम से 12वीं तक के बच्चों के बीच विद्यालय, जिला तथा राज्यस्तर पर प्रतियोगिता का […]

देवघर: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा योजना के तहत जिले के 20 सरकारी स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब का गठन किया जायेगा. क्लब के माध्यम से बच्चों को विधिक साक्षरता के बारे में बताया जायेगा. क्लब में शामिल कक्षा नवम से 12वीं तक के बच्चों के बीच विद्यालय, जिला तथा राज्यस्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

क्लब के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने कार्यालय कक्ष में चिह्नित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर प्रत्येक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. चिह्नित स्कूलों के एक-एक शिक्षकों को 28 नवंबर को एनआइसी देवघर में विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. क्लब के लिए चयनित स्कूलों में एक वर्ग कक्ष के अलावा बेंच-डेस्क, टेबुल, कुर्सी आदि का इंतजाम पांच दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. 10 दिसंबर को क्लब का उदघाटन किया जायेगा.

क्लब गठन के लिए 20 चयनित विद्यालय:कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवघर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवीपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मोहनपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मधुपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय करौं, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारठ, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारवां, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पालोजोरी, राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय लेढवा, एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाइस्कूल मधुपुर, अंची देवी सर्राफ बालिका उच्च विद्यालय मधुपुर, श्रीमति अनारकली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर, आरमित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर, आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर, श्रीश्री मोहनानंद हाइस्कूल तपोवन, उच्च विद्यालय सोनारायठाढ़ी, रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय करौं एवं प्लस टू विद्यालय बभनगामा विद्यालय शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें