दुकानों में तोड़फोड़, घंटों सड़क जाम
मधुपुर: मधुपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गिरिडीह जिले के डाकबंगला गांव में शौच करने गयी एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया. मधुपुर अंतर्गत पथलजोर के रहने वाले युवक कमरुद्दीन उर्फ बाबु शेख पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता ने बेंगाबाद थाना कांड संख्या 266/16 दर्ज […]
मधुपुर: मधुपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गिरिडीह जिले के डाकबंगला गांव में शौच करने गयी एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया. मधुपुर अंतर्गत पथलजोर के रहने वाले युवक कमरुद्दीन उर्फ बाबु शेख पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता ने बेंगाबाद थाना कांड संख्या 266/16 दर्ज कराया.
घटना के बाद पथलजोर व डाकबंगला गांव में दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. घटना के विरोध में एक पक्ष लोगों ने डाकबंगला में दूसरे पक्ष के लोगों की दुकान में तोड़फोड़ की व सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद विरोध करते हुए शनिवार गिरिडीह-मधुपुर पथ को पथलजोर में जाम कर दिया. डाकबंगला में ये सभी दुकान पथलजोर के मुस्तकीम अंसारी, अब्बास अंसारी व मो मुस्तफा के दुकान को क्षति पहुंचायी.
मधुपुर पुलिस के सहयोग से पथलजोर में छापेमारी कर दुष्कर्म के आरोपित कमरुद्दीन को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घंटे भर सड़क जाम के बाद डाकबंगला के ग्रामीण शांत हुए. दुकानों को क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिलने के बाद पथलजोर में दूसरे पक्ष के ग्रामीण भी आक्रोशित हो गये ओर शनिवार सुबह गांव के पास ही तकरीबन दो घंटे तक मधुपुर-गिरिडीह पथ जाम रखा. दूसरे पक्ष के लोग पहले पक्ष के लोगों पर दुकानों को नुकसान पहुंचाने के अलावा सामान भी ले जाने का आरोप लगाया.