बिग बाजार व वी-मार्ट में भी कार्ड स्वाइप करें और रुपये पाएं
देवघर: केंद्र सरकार की नोटबंदी की मुहिम को बिग बाजार और वी-मार्ट का भी साथ मिला है. दोनों ही मॉल में पहले से ही कार्ड स्वाइप सिस्टम मौजूद है. सामान की खरीद के बाद कार्ड स्वाइप के जरिए लोग भुगतान करते रहे हैं. नोटबंदी को देखते हुए बिग बाजार और वी-मार्ट के कैश काउंट पर […]
देवघर: केंद्र सरकार की नोटबंदी की मुहिम को बिग बाजार और वी-मार्ट का भी साथ मिला है. दोनों ही मॉल में पहले से ही कार्ड स्वाइप सिस्टम मौजूद है. सामान की खरीद के बाद कार्ड स्वाइप के जरिए लोग भुगतान करते रहे हैं. नोटबंदी को देखते हुए बिग बाजार और वी-मार्ट के कैश काउंट पर लोग अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके आरबीआइ गाइडलाइन के मुताबिक रुपये प्राप्त कर सकते हैं.
इन मॉल के प्रबंधन ने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा बहाल की है. इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. ज्ञात हो कि अब 1000 का नोट पूरी तरह मार्केट में बैन हो गया है. जबकि कुछ चुनिंदा जगहों पर 500 के नोट प्रचलन में हैं. लेकिन अब 500-1000 के नोटों का बदलना पूरी तरह बंद है.
दो दिन की बैंक बंदी से लोग रहे परेशान
महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहा. वहीं रविवार को छुट्टी है. ऐसे में दो दिनों तक लोगों को काफी परेशानी हुई. अब सोमवार को बैंक खुलेंगे. उसके बाद लोगों का काम होगा. बैंक की दो दिन की छुट्टी में लोगों का सहारा एटीएम बना है. लोग एटीएम से निर्धारित रकम निकाल कर अपना काम निबटा रहे हैं. हालांकि एटीएम में भीड़ शनिवार को सामान्य रही.
कई बैंकों के एटीएम में नहीं थे रुपये
शहर के कई बैंकों के एटीएम में रुपये नहीं थे. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. खासकर ग्रामीण इलाके से सटे प्रमुख जगह जहां एटीएम की सुविधा है, वहां के एटीएम बंद पाये गये. देवघर शहर में भी बरमसिया चौक स्थित एटीएम बंद पड़ा था. वहीं वीअाइपी चौक के कई एटीएम में पैसे ही नहीं थे.