एसपी से कार्रवाई की गुहार
जमीन रजिस्ट्री के एवज में लिये 54.10 लाख, न जमीन दिया और न ही पैसे लौटाये नगर थाने में एक माह पूर्व ही दर्ज हुआ मामला, अबतक कोई कार्रवाई नहीं देवघर : पुरनदाहा निवासी विजय कुमार वर्मा ने एसपी को आवेदन देकर गुहार लगायी है कि उनके द्वारा केस दर्ज करवाये हुए एक महीने से […]
जमीन रजिस्ट्री के एवज में लिये 54.10 लाख, न जमीन दिया और न ही पैसे लौटाये
नगर थाने में एक माह पूर्व ही दर्ज हुआ मामला, अबतक कोई कार्रवाई नहीं
देवघर : पुरनदाहा निवासी विजय कुमार वर्मा ने एसपी को आवेदन देकर गुहार लगायी है कि उनके द्वारा केस दर्ज करवाये हुए एक महीने से अधिक हो गया है लेकिन अभी तक नगर थाना की पुलिस ने नामजदों को गिरफ्तार नहीं किया है. खुलेआम नामजद लोग जान मारने तथा केस उठाने की धमकियां दे रहे हैं. ये लोग यह भी कह रहे हैं कि रेप या डकैती केस में फंसा देंगे. इस कारण पूरा परिवार भय के साये में रह रहा है. उन्होंने एसपी से कहा है कि आइओ केस में शिथिलता बरत रहे हैं. श्री वर्मा ने उचित कार्रवाई की मांग एसपी से की है.
क्या था मामला
श्री वर्मा ने आवेदन में लिखा है कि रतन बख्शी रोड देवघर निवासी सुरेश राम, सुनील राम, अनिल राम व विजय कुमार ने अपनी जमीन बिक्री करने का एक लिखित एकरारनामा 26 सितंबर,14 को किया था. लेकिन उन लोगों ने कुल 54.10 लाख लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की और न ही पैसे लौटाये. उल्टे पैसे मांगने पर मारपीट व छिनतई की. देवघर नगर थाना में 15 अक्तूबर16 को ही 533/2016 कांड संख्या दर्ज किया गया है. आरोपितों पर भादवि की धारा 406, 420, 341, 323, 504, 506, 379, 34 लगाया गया है. ननबेलेबुल सेक्शन होते हुए भी ये लोग बाहर घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं.