पुस्तक मेले में 40 प्रकाशक लगायेंगे स्टॉल

देवघर : महाविद्या के तत्वावधान में रेड रोज स्कूल कैंपस में रविवार को पुस्तक मेला आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता युधिष्ठिर प्रसाद राय ने की. बैठक में बताया गया कि इस वर्ष पुस्तक मेले में देशभर से 40 प्रकाशक शिरकत करेंगे. इसके लिए कई प्रकाशकों से स्वीकृति भी मिल चुकी है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 8:50 AM
देवघर : महाविद्या के तत्वावधान में रेड रोज स्कूल कैंपस में रविवार को पुस्तक मेला आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता युधिष्ठिर प्रसाद राय ने की. बैठक में बताया गया कि इस वर्ष पुस्तक मेले में देशभर से 40 प्रकाशक शिरकत करेंगे. इसके लिए कई प्रकाशकों से स्वीकृति भी मिल चुकी है. साथ ही मेला आयोजन के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गयी. इसके अलावा मेला में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताअों की रूपरेखा तय की गयी, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राअों को लाभांवित व प्रोत्साहित करने के लिए मापदंड तय किया गया. प्रत्येक दिन अपराह्न में विचार गोष्ठी आयोजित करने व शहर के अतिथियों को उसमें शामिल करने की भी बातें कही गयी.
डॉ मिलन रानी को दिया जायेगा भाषा सेतु सम्मान : संस्था के अनुसार उदघाटन समारोह के साथ प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्मान समारोह होगा. इस बार यह भाषा सेतु सम्मान त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय, अगरतला की प्राध्यापिका डॉ मिलन रानी रजमतिया को दिया जायेगा. वहीं इस वर्ष पुस्तक मेला की स्मारिका का प्रकाशन देवघर पर केंद्रित होगा, जिसमें एेतिहासिक सामाजिक व सांस्कृतिक महत्व को केंद्रित किये जायेंगे. बैठक में मुख्य मीडिया प्रभारी उमाशंकर राव उरेंदु को व सह मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया को मनोनीत किया गया. बैठक में डॉ मोतीलाल द्वारी, प्रो रामनंदन सिंह, आरके सिन्हा, आलोक मल्लिक, पवन टमकोरिया, जेसी राज, सर्वेश्वर प्रसाद, रामसेवक सिंह गुंजन, प्रभाकर कापरी, सुबोध झा, उमा शंकर राव उरेंदु, एसडी मिश्रा, डॉ वीरेंद्र सिंह, राकेश राय समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version