मैराथन वाक से स्वच्छता का संदेश

मैराथन वाक में हिस्सा लेने के लिए शहरवासियों में दिखा उत्साह निगम की ओर से हस्ताक्षर अभियान सहित स्लोगन, संगीत व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया देवघर : देवघर नगर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के अंतर्गत जन जागरुकता के लिए मैराथन वॉक का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नगर विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 8:50 AM
मैराथन वाक में हिस्सा लेने के लिए शहरवासियों में दिखा उत्साह
निगम की ओर से हस्ताक्षर अभियान सहित स्लोगन, संगीत व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया
देवघर : देवघर नगर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के अंतर्गत जन जागरुकता के लिए मैराथन वॉक का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया.
मैराथन वॉक निगम कार्यालय से निकल कर सतसंग चौक, नंदन पहाड़ पहुंची, जहां से बरमसिया चौक, बीएड कॉलेज परिसर होते हुए पुन: निगम कार्यालय परिसर में विधिवत समापन किया गया. इसमें शामिल लोगों ने करीब सात से आठ किलोमीटर लंबी दूरी पैदल तय की. इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर स्वच्छता में अपनी सहभागिता निभाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर निगर विकास मंत्री सहित डिप्टी मेयर नीतू देवी, डीसी अरवा राजकमल, सीइओ संजय कुमार सिंह, पार्षद रीता चौरसिया, पार्षद शैलजा देवी, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा ने बैलून आकाश में उड़ाये.
2019 तक देश होगा गंदगीमुक्त : मंत्री
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है. 2019 तक देश को गंदगी से मुक्त करना है. लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए कार्यक्रम किया गया है. बिना लोगों की मदद से देवघर को अमृत शहर से स्मार्ट शहर बनाने का कार्य पूरा करना संभव नहीं है. सीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 75 लोगों पर एक कूड़ादान लगाया जायेगा. अभी तक 370 कूड़ादान अधिष्ठापित है.
डोर-टू-डोर कूड़ा का उठाव किया जायेगा. 500 मीटर की दूरी पर एक बायोयूरिनल लगाया जायेगा. मैराथन वॉक में कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. वहीं पैदल चल रहे लोगों को जगह-जगह पर जूस, बिस्कूट व जल पिलाया गया.
वहीं नंदन पहाड़ में स्लोगन प्रतियोगिता, सरकार भवन विलियम्स टाउन में संगीत प्रतियोगिता, तिवारी चौक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निगम एसी रमेश झा, निगम टैक्स दारोगा जय शंकर साह, जेइ मुकुल कुमार, अजय कुमार पंडित, मंटू नरौने, कमल झा, मनोज कौशिक, अमरदीप तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version