चोरी के 15 मोबाइल फोन के साथ नौ बच्चे व किशोर पकड़े गये

कांवरियों ने 15 मोबाइल के साथ नौ बच्चों और किशोरों को पकड़ा और नगर थाने को सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 8:42 PM

वरीय संवाददाता,

देवघर.

भीड़ में कांवरियों की मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इस दौरान कांवरियों ने 15 मोबाइल के साथ नौ बच्चों और किशोरों को पकड़ा और नगर थाने को सौंपा. फिलहाल, पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. जिन कांवरियों ने अपनी मोबाइल पहचान ली, उन्हें पुलिस ने जिम्मानामा पर मोबाइल वापस कर दिया है. तीसरी सोमवारी को 50 से अधिक कांवरियों ने मोबाइल और पर्स गायब होने की शिकायत दर्ज करायी. मौके पर मौजूद पुलिस ने उनसे मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवाया. गोड्डा के चुनमारा निवासी कांवरिया सुमित कुमार के फोन, सांताक्रूज मुंबई निवासी मोहिनी सिंह के 65 हजार रुपये के व यूपी के जौनपुर निवासी कांवरिये के फोन चोरी हो गये. वहीं, नेपाल निवासी कांवरिया सुरेश कुमार यादव का 10000 नेपाली करेंसी भरे बटुए की चोरी हुई है.——————————————————————————-

सोमवारी को 50 से अधिक कांवरियों के माेबाइल फोन हुए चोरीथाने में पीड़ितों से भरवाया गया मोबाइल मिसिंग का फॉर्म

पकड़े गये बच्चों से बरामद फोन की पहचान करने वाले कांवरियों को जिम्मेनामा पर सौंपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version