देवघर : नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल, एटीएम, सिमकार्ड बरामद

पकड़े गये आरोपियों में मोहनपुर थाना अंतर्गत पहाड़पुर के शंभू मंडल, कृष्णा कुमार मंडल, लक्ष्मण कुमार मंडल, दुमका के मसलिया अंतर्गत बड़ा डुमरिया निवासी नशार अंसारी, पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर निवासी शौकत अंसारी, मारगोमुंडा के बनसिमी निवासी मो मुस्ताक अंसारी व दयानंद दास आदि शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2023 3:35 AM
an image

देवघर : जिले के साइबर थाना पुलिस ने मोहनपुर, मारगोमुंडा, सारवां, पालोजोरी तथा दुमका जिले के मसलिया थाना इलाके में छापेमारी कर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. जेल गये सभी आराेपियों के पास से फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर ग्राहकों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सीरियल कॉल करने के साक्ष्य मिले हैं. ये लोग कस्टमर को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी का कार्य करते थे. इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, 20 सिमकार्ड, 04 एटीएम बरामद किया है. पुलिस इनके पास से मिले मोबाइल की जांच में जुटी है. पकड़े गये आरोपियों में मोहनपुर थाना अंतर्गत पहाड़पुर के शंभू मंडल, कृष्णा कुमार मंडल, लक्ष्मण कुमार मंडल, दुमका के मसलिया अंतर्गत बड़ा डुमरिया निवासी नशार अंसारी, पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर निवासी शौकत अंसारी, चकतरना का मतलिब अंसारी, मारगोमुंडा के बनसिमी निवासी मो मुस्ताक अंसारी व सारवां के चकरघरा निवासी चंदन कुमार दास, दयानंद दास शामिल हैं.

कर्ज से परेशान होकर किया विषपान, भर्ती

चंदन थाना क्षेत्र के नील कोठी गांव के रहने वाले राजेश चौधरी को विषपान कर लेने के कारण परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि राजेश ने बैंक से कर्ज लेकर अपने संबंधी को दिया था. समय पर पैसे वापस नहीं किये, जिससे उस पर लगातार दबाव डाला जा रहा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस को दे दी है.

Also Read: देवघर : डीइओ कार्यालय में तीन व डीएसइ कार्यालय में लिपिक के चार पद बढ़ाये गये

Exit mobile version