Loading election data...

पर्यटन हब के रूप में देवघर समेत देश के 9 जिलों का हुआ चयन, नीति आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे बाबा नगरी

jharkhand news: नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार बाबा नगरी पहुंचे. बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही कहा कि देवघर जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इसी को देखते हुए देश में 9 जिलों में देवघर को भी पर्यटन हब के लिए चयनित किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 3:46 PM

Jharkhand news: नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार बाबा नगरी देवघर पहुंचे. इनके साथ नीति आयोग के विशेष सचिव डॉ के राजेस्वरा राव, उनके निजी सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह एवं सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग, झारखंड के सचिव कृपा नंद झा भी उपस्थिति थे. इन अतिथियों का स्वागत देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कुंडा स्थित देवघर एयरपोर्ट पर किया.

पर्यटन के क्षेत्र में देवघर में अपार संभावनाएं

इसके बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने बाबा मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर की सुविधाएं और व्यवस्था भक्तों के लिए अच्छी है और पर्यटन के क्षेत्र में देवघर जिले में अपार संभावनाएं हैं.

देश में 9 जिलों में देवघर का भी हुआ चयन

भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 9 जिलों का चयन किया गया है जिसमें देवघर जिले का चयन पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में यहां और सुविधाएं बढ़ेंगी. देवघर जिले के साथ झारखंड के सभी जिलों में काफी क्षमता है.

Also Read: Mahashivaratri 2022: बाबाधाम में दो लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, 16 घंटे होगा जलार्पण
नीति आयोग के उपाध्यक्ष को दिया गया स्मृति चिह्न

इधर, बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ कुमार को देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. इस दौरान एसपी धनजंय कुमार सिंह, डीडीसी कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रशांत दीपक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version