लीगल लिटरेसी क्लब के लिए दी गयी तकनीकी जानकारी

देवघर : जिले के चिह्नित 20 सरकारी स्कूलों में 10 दिसंबर से लीगल लिटरेसी क्लब की शुरुआत की जायेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की गयी योजना के सफल संचालन के लिए चिह्नित स्कूलों के शिक्षकों को एनआइसी देवघर के ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रवीश कुमार द्वारा विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया. तकनीकी प्रशिक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:44 AM
देवघर : जिले के चिह्नित 20 सरकारी स्कूलों में 10 दिसंबर से लीगल लिटरेसी क्लब की शुरुआत की जायेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की गयी योजना के सफल संचालन के लिए चिह्नित स्कूलों के शिक्षकों को एनआइसी देवघर के ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रवीश कुमार द्वारा विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया.

तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को कंप्यूटर व लैपटॉप के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन, माइक, हेडफोन आदि के बारे में जानकारी दी गयी. तकनीक की जानकारी प्राप्त करने वाले शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब का सफल संचालन कर पायेंगे. क्लब का उद्देश्य बच्चों को विधिक साक्षरता के बारे में बताने के साथ-साथ बच्चों का विद्यालयस्तर, जिलास्तर एवं राज्यस्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

चयनित स्कूलों में क्लब के सफल संचालन के लिए एक कमरा सहित बेंच-डेस्क, टेबुल, कुर्सी आदि का इंतजाम पांच दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश पूर्व में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर द्वारा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version