देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज व बाजला कॉलेज में जड़ा ताला
देवघर : स्नातक खंड-एक तथा पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा अचानक स्थगित किये जाने के विरोध में परीक्षार्थियों सहित अभाविप तथा छात्र संघ के सदस्यों ने देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज तथा रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में जमकर हंगामा किया. उन्होंने प्राचार्य कक्ष सहित कार्यालय कक्ष में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया. प्रथम पाली में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 29, 2016 8:47 AM
देवघर : स्नातक खंड-एक तथा पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा अचानक स्थगित किये जाने के विरोध में परीक्षार्थियों सहित अभाविप तथा छात्र संघ के सदस्यों ने देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज तथा रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में जमकर हंगामा किया. उन्होंने प्राचार्य कक्ष सहित कार्यालय कक्ष में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया. प्रथम पाली में परीक्षा देने देवघर कॉलेज पहुंचे परीक्षार्थियों को जब परीक्षा स्थगित होने की खबर मिली, तो वे आक्रोशित हो गये.
दूर-दराज से परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. देवघर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ प्रमोदिनी हांसदा छुट्टी में थी. कॉलेज के प्रभारी प्रो धर्मेंद्र प्रसाद ने परीक्षा स्थगित होने की सूचना विलंब से मिलने की बात कही. परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन के तानाशाह रवैये की वजह से परीक्षार्थियों को हर वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. शैक्षणिक सत्र पहले से ही विलंब से चल रहा है.
जब परीक्षा की तिथि होती है तो उस वक्त भी परीक्षा स्थगित कर दी जाती है. परीक्षार्थियों के हित को देखते हुए विभिन्न कॉलेज के छात्र संघ के प्रतिनिधियों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही तालाबंदी कर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सहित प्रभारी को कुलपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से छात्र संघ के प्रतिनिधिायों ने कहा है कि सेमेस्टर-वन के आधार पर ही सेमेस्टर टू के विद्यार्थियों को पास किया जाये. स्नातक खंड एक के विद्यार्थियों को फिजिक्स सब्सिडीयरी पेपर में एवरेज मार्किंग के आधार पर सभी छात्रों को पास किया जाये. अन्यथा आगे उग्र आंदोलन होता है तो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जवाबदेह होगा.
इस मौके पर विश्वविद्यालय सचिव विश्वराज सिंह, राजेंद्र कुमार, ऋषिकेश कुमार, सुधांशु शेखर, दिवाकर झा, सागर राउत, रामानुज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, शंभु सेन निगम कुमार, उज्जवल कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रियंका कुमारी, चंदन कुमार, पंकज कुमार, सोनाली, चेतन, सुनील, सिंधु श्रेया, वर्षा, प्रिया कुमारी, मुस्कान, आयुषि अग्रवाल आदि मौजूद थे.