मोबाइल दुकान में तोड़फोड़ का आरोपित गिरफ्तार
देवघर: नगर पुलिस ने शुक्रवार रात को छापेमारी कर मोबाइल दुकान में तोड़-फोड़, छिनतई व रंगदारी मांगने वाले आरोपित अजय मिश्र को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि एक आरोपित की निशानदेही पर एएसआइ दशरथ सिंह व विजय मंडल ने आरोपित के आवास पर छापेमारी कर उसे दबोचा. छापेमारी में गृहरक्षक दयानंद व अजय का […]
देवघर: नगर पुलिस ने शुक्रवार रात को छापेमारी कर मोबाइल दुकान में तोड़-फोड़, छिनतई व रंगदारी मांगने वाले आरोपित अजय मिश्र को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि एक आरोपित की निशानदेही पर एएसआइ दशरथ सिंह व विजय मंडल ने आरोपित के आवास पर छापेमारी कर उसे दबोचा.
छापेमारी में गृहरक्षक दयानंद व अजय का सराहनीय सहयोग रहा.
पुलिस के अनुसार कांड संख्या 767/13 में आरोपित फरार था. बड़ा बाजार निवासी मोबाइल दुकानदार अमित केसरी ने अजय मिश्र, आशीष मिश्र व मीठे खवाड़े के खिलाफ दुकान में तोड़-फोड़, मारपीट, छिनतई करने व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने बताया कि इस कांड के एक आरोपित मीठे खवाड़े की पिछले दिनों शिवगंगा में डूब कर मौत हो गयी है.