25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों को अधिकार दिलायेगा झाविमो

देवघर: संत शिरोमणि गुरु रैदास जयंती पर देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोरचा ने दलित सम्मेलन कर दलितों को अपने पक्ष में गोलबंद किया. सम्मेलन में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दलितों को सभी राजनीति दलों ने ठगने का काम किया है. कांग्रेस ने 65 वर्षो तक दलितों […]

देवघर: संत शिरोमणि गुरु रैदास जयंती पर देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोरचा ने दलित सम्मेलन कर दलितों को अपने पक्ष में गोलबंद किया. सम्मेलन में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दलितों को सभी राजनीति दलों ने ठगने का काम किया है.

कांग्रेस ने 65 वर्षो तक दलितों का वोट लिया व बिहार में लालू यादव ने दलितों के वोट का इस्तेमाल कर सत्ता सुख प्राप्त किया. जबकि झारखंड में छह वर्षो तक भाजपा का राज चला, बावजूद इसके दलितों का विकास नहीं हुआ. दलितों के हक में कोई नीति नहीं बनी. केंद्रीय सेवा में रिक्त पड़े पदों पर आरक्षण देकर आदिवासी व दलितों को भरने का मामला अटका है. आज भी दलित उपेक्षित हैं. अब दलितों के अधिकार की लड़ाई में झाविमो शामिल हुई है.

3.21 करोड़ की आबादी में एक भी झारखंड का आदमी नहीं मिला
श्री मरांडी ने हेमंत सरकार व भाजपा-आजसू पर बरसते हुए कहा कि झारखंड की आबादी 3.21 करोड़ है. लेकिन पिछले दिनों राज्य सभा चुनाव में एक भी झारखंड के व्यक्ति को राज्य सभा नहीं भेजा गया. हेमंत सरकार ने सविता महतो का अपमान कर हरियाणा के प्रत्याशी को वोट दिया, जबकि भाजपा-आजसू ने गुजरात के प्रत्याशी को चुना. उन्होंने कहा कि बालू घाटों की नीलामी की जांच होनी चाहिए. पिछले दिनों दिल्ली व पुणो में मुझे मुंबई के कुछ लोगों ने बालू घाट की नीलामी का विरोध नहीं करने की अपील की थी. इससे स्पष्ट होता है कि हेमंत सरकार बाहरी कंपनियों के हाथों बिक चुकी है.

दलितों के गांव में पीने का पानी तक नहीं: प्रदीप
केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि दलितों को न्याय दिलाने में बाबा साहेब आंबेडकर के बाद कांशी राम थे. आज भी कई दलित गांवों में पीने का पानी तक नहीं है. देवघर के कई गांवों में विधायक कोटे के चापानल तक बेचे जा चुके हैं. श्री यादव ने कहा कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी अपना फंड से विवाह भवन की जगह लक्षा भवन बनाया. सांसद फंड को दिल्ली की कंपनी के पास बेचा गया है. श्री यादव ने कहा वे खुली मंच से चुनौती देते हैं कि 18 लाख का यह विवाह भवन पांच लाख में तैयार हुआ है, इसमें 50 फीसदी की कमीशनखोरी हुई है. इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करायी जाये.

सम्मेलन में पूर्व मंत्री दुलाल भूइयां, एससी मोरचा केंद्रीय अध्यक्ष प्रभात भूइयां, आबुतालिब अंसारी, राजेश दास, जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, निर्मला भारती, विपिन देव, संजयानंद झा, रंधीर सिंह, सहीम खान, जामताड़ा की पूर्व जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन, दिलीप सिंह, दिनेश मंडल, बिनोद वर्मा, बिनोद मंडल, गोविंद यादव, सत्यनारायण दास,अश्विनी मंडल, पंचानन मंडल व अरुण यादव आदि थे. सम्मेलन में गोड्डा, जामताड़ा, दुमका व देवघर जिले के दलित कार्यकर्ता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें