नक्सली कमांडर मोछू दा गिरफ्तार
दुमका: दुमका पुलिस ने माओवादी संगठन के जोनल कमांडर मिथिलेश मंडल उर्फ जगदीश उर्फ मोछू उर्फ मोटा और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लेवी के 31.53 लाख रुपये बरामद हुए हैं, जिन्हें एक्सचेंज कराने की तैयारी थी. इनमें से अधिकांश नोट 500 व 1000 रुपये के थे. केवल दो हजार […]
दुमका: दुमका पुलिस ने माओवादी संगठन के जोनल कमांडर मिथिलेश मंडल उर्फ जगदीश उर्फ मोछू उर्फ मोटा और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लेवी के 31.53 लाख रुपये बरामद हुए हैं, जिन्हें एक्सचेंज कराने की तैयारी थी. इनमें से अधिकांश नोट 500 व 1000 रुपये के थे. केवल दो हजार रुपये के नये चार नोट बरामद हुए हैं. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जोनल कमांडर व उसके सहयोगियों के पास से एक महिंद्रा टीयूवी व एक स्वीफ्ट डिजायर कार, दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, कई बैंक खाते, चेकबुक, इंश्योरेंस व एटीएम तथा नक्सली साहित्य आदि जब्त किये गये हैं.
मिथिलेश उर्फ मोछू की गिरफ्तारी चांदनी चौक से नारगंज जानेवाली पक्की सड़क में धनकुट्टा एवं सरुवापानी के बीच गुमरा नदी के पुल के पास की गयी. उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य सहयोगी गिरफ्तार हुए. गिरफ्तार अन्य सहयोगियों में मिथिलेश उर्फ मोटा का साला अजय कुमार मंडल, उसके साथी श्रीराम राम, चंदन कुमार सिंह उर्फ छोटुवा व सन्नी कुमार शामिल हैं.
2012 में मोछू को छुड़ा ले भागे थे नक्सली :
मिथिलेश उर्फ मोटू को 2012 में गिरिडीह कोर्ट में पेशी कर वापस लौटने के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने हमला कर छुड़ा लिया था और उसे साथ ले भागे थे. मिथिलेश के अलावा तब अजय दा के दस्ते ने सात अन्य नक्सलियों को भी छुड़ा लिया था.